मुकेश अंबानी की कंपनी ने 4 दिन में ही किया कमाल...
नई दिल्ली । शेयर बाजार भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार माना जाता हो, लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर हैं जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाले साबित हुए हैं। ऐसा ही एक शेयर है एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का, जिसने महज चार दिनों में ही अपने निवेशकों को 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करा दी।
बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए खासा अच्छा साबित हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा, जबकि तीन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट देखने को मिली। फायदे में रहीं सात कंपनियों के एमकैप में संयुक्त रूप से 67,259.99 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया और इसमें शामिल रिलायंस अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में सबसे आगे रही है। बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 819.41 अंक या 1.12 फीसदी की बढ़त में रहा था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20.13 लाख करोड़ पहुंचा
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढक़र 20.13 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार में महज चार दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों की दौलत में ताबड़तोड़ 45,262.59 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। रिलायंस के शेयर बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 2970.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था।
एलआईसी-आईसीआईसीआई के निवेशकों की मौज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश करने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक भी आगे रहे। एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,533.26 करोड़ बढक़र 6,71,666.29 करोड़ रुपये हो गया। तो वहीं एलआईसी मार्केट कैप में 5,218.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये उछलकर 5,78,484.29 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक मार्केट कैप 4,132.67 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 7,69,542.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह जिन सात कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा हुआ है, उनमें प्राइवेट सेक्टर का देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक भी शामिल है। एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू 4,029.69 करोड़ रुपये बढक़र 11,00,184.60 करोड़ रुपये हो गई। अगला नंबर हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी का रहा और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 2,819.51 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,32,946.04 करोड़ रुपये हो गया। गौरतलब है कि बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को होली के अवसर पर शेयर मार्केट में हॉलिडे था, तो वहीं 29 मार्च को गुड फ्राइडे था। बीते 27 मार्च को सेंसेक्स 526 अंक चढक़र 72,996 के स्तर पर, जबकि निफ्टी में भी 118 अंक उछलकर 22,123 के लेवल पर बंद हुआ था।