सात माह के बच्चे की माँ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कमलानगर के राहुल नगर में सात महीने के बच्चे की माँ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
कमलानगर पुलिस के मुताबिक राहुल नगर निवासी २८ वर्षीय रानी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि रानी ने ऑटो चालक सागर से लव मैरिज की थी। दोनों राहुल नगर में रहते थे। शादी के बाद से रानी के मायके पक्ष के लोगों ने रानी से सभी तरह के संबंध खत्म कर लिए थे।मंगलवार को पति सागर दुर्गाजी की झाँकी व दशहरा के सिलसिले में मोहल्ले में ही अपने दोस्तों के साथ राहुल नगर में ही था। इसी दौरान रानी ने घर में फांसी लगा ली।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि पिछले साल रानी की चार वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी। बेटी की मौत का रानी को गहरा सदमा लगा था। रानी अक्सर ही मर्त बेटी को याद कर गुमशुम हो जाती थी। सात महीने पहले ही रानी ने एक बेटे को जन्म दिया था लेकिन इसके बाद भी रानी अपनी बेटी को भूल नहीं पाई थी। संभावना है कि बेटी के सदमे के कारण डिप्रेशन में आकर ही रानी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।