Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल में पीपुल्स समूह के मालिक श्री सुरेश विजयवर्गीय सहित अन्य के खिलाफ बड़ी मात्रा में धन के अवैध परिवहन (मनी लांड्रिंग) का मामला दर्ज किया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने रजिस्ट्रार कार्यालय ग्वालियर की तीन शिकायतों के आधार पर पीपुल्स ग्रुप के एसएन विजयवर्गीय, दिवंगत रामविलास विजयवर्गीय समेत पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड और पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जांच शुरू की थी। ईडी ने 2 नवंबर को पीपुल्स ग्रुप की 230.4 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। इस संपत्ति में कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग सेंटर, पेपर मिल, न्यूज प्रिंट मशीनरी शामिल हैं।

वहीं ईडी जांच में खुलासा हुआ था कि एसएन विजयवर्गीय ने फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट से मिले 494 करोड़ रुपए का उपयोग खुद की नियंत्रण वाली कंपनियों में किया था । 
पीपुल्स ग्रुप की तीनों कंपनी को 2000 से 2011 के बीच FDI के रूप में ये राशि मिली थी।
१.  पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेज प्रा. लि.
२. पीजीएच इंटरनेशनल प्रा.लि.
३. पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्रा. लि.

वहीं ईडी जांच में पता चला है कि वर्ष 2000 से 2022 के बीच फर्जीवाड़ा कर इस राशि को एसएन विजयवर्गीय और उनके नियंत्रण वाली संस्थाओं को अग्रिम भुगतान, सुरक्षा निधि समेत अन्य मदों में न्यूनतम और शून्य ब्याज दर पर दिया गया। ये राशि बढ़कर 594.65 करोड़ रुपए हो गई। इस राशि का उपयोग सार्वजनिक पारमार्थिक जन कल्याण न्यास और पीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज प्रा.लि. में भी किया गया। विजयवर्गीय एसजेएनपीए में ट्रस्टी हैं।