मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीटी नगर में पुलिस ने घेराबंदी कर मोबाइल चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 13 मोबाइल फोन बरामद किए।
टीटी नगर थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों के कब्जे से चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार पिछले दिनों अलग-अलग इलाकों से मोबाइल चोरी की कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश के लिए घटना स्थल के आस पास लगे कैमरों को खंगाला। साथ ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीटी नगर में दो संदिग्ध लड़के सस्ते दामों में मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित 18 वर्षीय तौसीफ उर्फ अयान व अन्य नाबालिग ने चोरी का जुर्म कबूल किया। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।टीटी नगर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर मोबाइल चोर गिरोह के दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर अपनी विवेचना शुरु कर दी है।