बदमाशों ने गाड़ियों में लगाई आग, तीन गाड़ियां हुई खाक
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कमला नगर में देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में आग लगा दी। आग लगने से तीनों गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
टीआई अनिल वाजपेयी के मुताबिक सोमवार रात बीजासन नगर में अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में आग लगा दी थी। सुबह होने पर लोगों को आग लगने का पता चला।पुलिस ने फरियादी उमेश की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।