बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से किया हमला

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में फूटी बावड़ी क्षेत्र में बाइक देने से मना करने पर बदमाशों ने दो युवकों को रास्ते में घेरकर चाकू से हमला किया।
ऐशबाग पुलिस के मुताबिक १८ वर्षीय फिरोज खान ऐशबाग में रहता है। बुधवार दोपहर १८ वर्षीय फिरोज खान अपने दोस्त रवि कुशवाहा के साथ फूटी बावड़ी के पास चाय की गुमठी पर चाय पी रहा था। वहां पर उसी मोहल्ले के रहने वाले निखिल ने रवि से बाइक मांगी तो उसने मना कर दिया। बाद में नाराज होकर निखिल, अमन, जल्ला वायरस और अरबाज नाडा ने रवि और उसके दोस्त फिरोज को रास्ते में रोक लिया। इतना ही नहीं, आरोपी निखिल, अमन, जल्ला वायरस और अरबाज नाडा ने दोनों के साथ जमकर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले के बाद घायल युवकों को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस अस्पताल की सूचना पर पहुंची और घायल फिरोज के बयानों के आधार पर आरोपीयों निखिल, अमन, जल्ला वायरस और अरबाज नाडा के खिलाफ केस दर्ज किया। घायल की शिकायत पर आरोपितों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदी हैं। पुलिस आरोपी निखिल, अमन, जल्ला वायरस और अरबाज नाडा की तलाश में जुटी है।