Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

टीटी नगर में देर रात युवक के साथ मारपीट कर बदमाश चाकू की नोंक पर बाइक लुट कर फरार हो गए।

टीआई चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक रवि अहिरवार शनिवार रात करीब दो बजे शराब लेने के लिए कलारी पहुंचा था। जहां पहले से दो युवक मौजूद थे, और उन्होंने युवक को अकेला देखकर घेर लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने मारपीट के बाद चाकू अड़ा दिया और उसकी बाइक लेकर भाग गए। इसके बाद युवक थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली। साथ ही पुलिस अब आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।