मासूम बालिकाओं से अश्लीलता करने वाला दुराचारी वृद्ध गिरफ़्तार।
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार , प्रियंका नगर में किराना दुकान का संचालन करने वाले दुराचारी वृद्ध को जनता ने पकड़ कर किया पुलिस के सुपर्द |
कोलार पुलिस ने बताया की प्रियंका नगर में स्थित एक मार्किट में किराना दुकान का संचालन करने वाले 63 साल के रामनरेश त्रिवेदी ने बीती 22 अप्रेल को दुकान में सामान लेने पहुंची चार साल की बच्ची के साथ अश्लीलता की। कल तबीयत बिगडऩे पर लड़की की मां ने जोरदेकर पूछा तो उसने किराना वाले अंकल की गंदी हरकत के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद में बच्ची के परिजन आरोपी की दुकान पहुंचे, उसकी धुनाई कर दी। इस वादरात का खुलासा होने के बाद इलाके में रहने वाली आठ साल की एक बच्ची और सामने आई। उसने भी बताया कि अंकल उसके प्रायवेट पार्ट से छेडख़ानी करते हैं। चॉकलेट देने का लालच देकर अश्लील हरकतें करते थे। इसके बाद में लोग व्यापारी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।