नाबालिग़ छात्रा हुई छेड़छाड़ का शिकार ,प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में निर्माणाधीन मकानों में काम कर रहे मजदूर ने नाबालिग़ छात्रा से छेड़छाड़ कर दी । शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कोलार पुलिस ने बताया कि कोलार निवासी 13 वर्षीय किशोरी कक्षा नौंवी की छात्रा है । कॉलोनी में कई और घर बन रहे हैं।इन निर्माणाधीन मकानों में बाहर के मजदूर काम करते हैं। शुक्रवार दोपहर किशोरी कोचिंग से अपने घर लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में कल्लू ठाकुर नाम का मजदूर ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी| छात्रा मौका पाकर मौका ऐ वारदात से भाग कर कॉलोनी के चौकीदार को पूरी बात बताई फिर परिजनों को घटना के बारे में बताया तथा थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।