Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बाग सेवनिया में बगीचे में 16-17 साल के नाबालिग लड़के ने 12 साल की छठी कक्षा की छात्रा से बलात्कार किया ।
 

बाग सेवनिया SHO अमित सोनी ने कहा कि छठी कक्षा की पीड़िता नाबालिग छात्रा अपने चाचा और चाची के साथ रहती है, जबकि पीड़िता नाबालिग छात्रा के पिता अपने पैतृक शहर में रहते हैं। पीड़िता नाबालिग छात्रा की मां का निधन हो चुका है। पीड़िता नाबालिग छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी लड़का पड़ोस में रहता है। दिसंबर 2023 में  आरोपी ने पड़ोस के एक बगीचे में बुलाया। आरोपी ने  पीड़िता नाबालिग छात्रा को अपना चेहरा पोंछने के लिए एक कपड़ा दिया। जब  पीड़िता नाबालिग छात्रा ने कपड़े से अपना चेहरा साफ किया तो उसे चक्कर आ गया और आरोपी ने बगीचे में  पीड़िता नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी सोनी ने बताया कि आरोपी ने पड़ोस में अपनी झुग्गी में एक बार फिर  पीड़िता नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आखिरकार लड़की ने हिम्मत जुटाई और घटना के बारे में अपने चाचा-चाची को बताया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

बाग सेवनिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।