MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 टी.टी.नगर  में रहने वाले रिश्तेदार के घर तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आई नाबालिग को युवक घुमाने के बहाने एक मैदान में ले गया। यहां पर उसने नाबालिग के साथ ज्यादती की।

टीटी नगर पुलिस ने बताया , 14 वर्षीय  किशोरी जहांगीराबाद में रहती है।  फरवरी में टीटी नगर में रहने वाले एक रिश्तेदार की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किशोरी भी अपने परिजनों के साथ आई  थी। यहां अंशु पटवा नाम का युवक बैतूल से भोपाल आया था। बातचीत होने के बाद अंशु किशेारी को घुमाने के बहाने टीटी नगर दशहर मैदान में ले गया। यहां पर उसने बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। ज्यादती करने के बाद अंशु ने किसी को कुछ भी बताने पर बदनाम करने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद वह बैतूल वापस चला गया। पिछले दिनों किशोरी के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। दर्द जब लगातार बना रहा तो परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास गए। यहां पर पता चला कि किशोरी गर्भवती है तथा उसके पेट में चार महीने का गर्भ है। यह बात सामने आने के बाद बाद परिजनों ने किशोरी से पूरी बात पूछी तो उसने अंशु द्वारा उसके साथ ज्यादती करने की बात बता दी। कल किशोरी ने परिजनों के साथ थाने जाकर मामले की शिकायत की । पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ़तार कर लिया है।