प्रेक्टिस करने जा रहा नाबालिग हाकी खिलाड़ी हुआ हादसे का शिकार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में बरखेड़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी पार कर हाकी स्टेडियम जा रहे नाबालिग हाकी खिलाड़ी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़ सात बजे की बताई जा रही है।
ऐशबाग में बरखेड़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी पार कर हाकी स्टेडियम जा रहे नाबालिग हाकी खिलाड़ी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़ सात बजे की बताई जा रही है।
ऐशबाग पुलिस के मुताबिक झदा कालोनी जहांगीराबाद निवासी 17 वर्षीय अयान शेख हाकी खिलाड़ी था। अयान हर रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब सात बजे घर से हाकी स्टेडियम ऐशबाग में अभ्यास करने के लिए निकला था। रोजाना की तरह अयान पटरी के पास पहुंचा था। इसी दौरान एक ट्रेन धीमी गति से आ रही थी लेकिन स्टेडियम पहुंचने की जल्दबाजी में अयान ट्रेने को अनदेखा कर पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। अयान की मौके पर ही मौत हो गई। पटरी के पास खड़े हुए लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। अयान के बैग में हाकी स्टिक समेत अन्य सामान से अयान की शिनाख्त पुलिस को हुई है | पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।