Mp03.in संवाददाता भोपाल :

 ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा को सहपाठी अपने साथ घर पर ले गया, यहां पर उसने सूनेपन का फायदा उठाते हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म किया | 
 हबीबगंज पुलिस ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा से उसके क्लासमेट ने  दोस्ती  कर बेहला -फुसला  जनवरी के महीने में उसे अपने घर ले गया। यहां पर उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। ज्यादती करने के बाद उसने कहा जल्द ही हम दोनों शादी कर लेंगे। इसके बाद तीन महीने तक वह शारीरिक शोषण करता रहा। इसी दौरान छात्रा गर्भवती हो गई। यह सूचना अस्पताल से पुलिस को मिली तो  पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है |