Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

छोला मंदिर में मकान मालिक की चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी से किराएदार युवक ने की छेड़छाड़,नाबालिग बेटी के विरोध करने पर आरोपी किराएदार युवक ने नाबालिग बेटी से मारपीट भी कर दी। 

छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं की छात्रा है। नौवीं की छात्रा 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के मकान में सादाब नाम का युवक ऊपर की मंजिल पर किराए से रहता है।14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने स्वजन के साथ छोला मंदिर थाने पहुंचकर आरोपी  किराएदार युवक सादाब के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।पीड़ित छात्रा ने लिखित शिकायत में लिखा कि आरोपी किराएदार युवक सादाब अक्सर पीड़ित नाबालिग छात्रा को बुरी नीयत से घूरता रहता था। 23 सितंबर को सुबह नौ बजे सादाब ने मकान मालिक की चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी  पर अश्लील कमेंट्स भी किया था, लेकिन मकान मालिक की चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी ने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था। शुक्रवार को सादाब ने फिर मकान मालिक की चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत की, तो मकान मालिक की चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी ने विरोध किया। इस पर गाली गलौज करते हुए सादाब ने मकान मालिक की चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ मारपीट कर दी।छोला मंदिर थाना पुलिस ने मकान मालिक की चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी की शिकायत पर आरोपी किराएदार सादाब के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित किराएदार सादाब को हिरासत में भी ले लिया है।