बारात में हुए हादसे में नाबालिग़ की मौत,प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
नजीराबाद में बारात के दौरान सिर पर लाइट लेकर जा रहे 16 वर्षीय लड़के की करंट लगने से मौत के मामले में पुलिस ने डीजे संचालक और लाइट ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नजीराबाद थाना प्रभारी हरि शंकर वर्मा ने बताया कि राजगढ़ निवासी १६ वर्षीय मृतक संदीप लोधा पुत्र शिवनारायण बारात के दौरान डीजे वाहन के पीछे लाइट कैरियर का काम करता था। 31 जनवरी की रात राजगढ़ निवासी १६ वर्षीय मृतक संदीप लोधा नजीराबाद के परसौरा गांव में निकल रही बरात के दौरान डीजे वाहन के पीछे लाइट ले जाने के लिए गया था। राजगढ़ निवासी १६ वर्षीय मृतक संदीप लोधा के गांव के तीन अन्य नाबालिग लड़के भी उसके साथ काम करने गए थे। रात करीब 10 बजे जब बारात निकल रही थी तो वे डीजे वाहन के पीछे लाइट लेकर जा रहे थे। इसी दौरान डीजे वाहन पर लगा छाता गलती से ऊपर से गुजर रही विद्युत सप्लाई लाइन से छू गया, जिससे करंट फैल गया। चारों नाबालिग करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें बैरसिया अस्पताल ले जाया गया जहां राजगढ़ निवासी १६ वर्षीय मृतक संदीप लोधा को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य तीन नाबालिग लड़कों का इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
नजीराबाद थाना प्रभारी हरि शंकर वर्मा ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए नजीराबाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद डीजे संचालक गुलाब मीना और लाइट ठेकेदार वीरम सिंह लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी साथ में काम करते हैं और वीरम ने ही लड़कों को डीजे वाहन के पीछे रोशनी ले जाने के लिए बुलाया था।