MP03.In  संवाददाता भोपाल :


 गांधी नगर के बढ़वई गांव में सोमवार शाम एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोलह वर्षीय सचिन पाल पिता धनराज पाल  गांव बढ़वई, गांधी नगर में रहता था।पिता धनराज पाल ने बताया , सचिन पाल ने पांचवी के बाद पढ़ाई छोड़ दी। घर में तीन बेटियां और दो  बेटे  है। वे तीनों बेटियों की शादी कर चुके हैं और वह अपने बेटों और पत्नी के साथ रह रहे हैं। सोमवार को वह बाहर गए थे, जबकि पत्नी और बड़ा बेटा काम पर गया हुआ था। उनकी पत्नी आशाबाई शाम करीब छह बजे घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह से दरवाजा खोला  गया था। इस दौरान पता चला कि सचिन ने फांसी लगा ली है। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजन से पूछताछ में पुलिस को आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। सचिन फिलहाल घर में पाले गए मवेशियों को चराने जाता था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर  दी है |