Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोहेफिजा में अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने के दौरान ज्यादती का शिकार हुई नाबालिग के बलात्कार का राज खुला | 

पुलिस के अनुसार कोहेफिजा निवासी १६ वर्षीय किशोरी को पेट में अचानक तेज दर्द होने पर परिजन किशोरी क अस्पताल लेकर पहुंचे। चैकअप के बाद डॉक्टर ने बताया कि किशोरी गर्भवती है तथा उसके पेट में आठ माह का गर्भ है। अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सुूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। किशोरी ने बताया कि उसके साथ फरवरी में ज्यादती की गई थी। किशेारी ने ज्यादती करने के वाले के बारे में कुछ भी नहीं बताया है जिसके कारण अज्ञात आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम व अन्य जानकारी के लिए पीडि़ता की काउंसलिंग की जाएगी।