Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में कान्हाकुंज फेस-2 में मंगलवार रात सड़क पर पैदल जा रहे एक शख्स की बदमाश ने हत्त्या कर दी ।

कोलार पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कान्हाकुंज फेस-2 निवासी ४८ वर्षीय संतोष इटेरिया पुत्र गोविंद इटेरिया कान्हाकुंज फेस-2 में रहता था। ४८ वर्षीय संतोष इटेरिया मजदूर था। मंगलवार रात कान्हाकुंज फेस-2 निवासी ४८ वर्षीय संतोष इटेरिया घर से निकलकर अपने भाई से मिलने पैदल ही जा रहा था। ४८ वर्षीय संतोष इटेरिया कुछ ही दूर तक निकला था, तभी आरोपी निगरानीशुदा बदमाश दशरथ नाम के शख्स ने पीछे से आकर संतोष के सिर में ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया। हमले से संतोष लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और ४८ वर्षीय संतोष इटेरिया की मौत हो गई। वारदात के बादआरोपी निगरानीशुदा बदमाश दशरथ वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने संतोष के स्वजन को घटना की खबर दी। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ४८ वर्षीय संतोष इटेरिया के शव को बरामद किया और पंचनामा तैयार करने के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद संतोष का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपी इलाके का निगरानीशुदा बदमाश दशरथ है। आरोपी निगरानीशुदा बदमाश दशरथ पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं। जल्द ही आरोपी निगरानीशुदा बदमाश दशरथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।