Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बैरसिया में अधेड़ व्यक्ति ने नशे में जहर खाकर  जान दी

बैरसिया पुलिस ने बताया कि  हरिजन बस्ती निवासी ५० वर्षीय लीला किशन पुत्र मिश्रीलाल मजदूर था। लीला किशन मजदूरी करने के साथ शराब पीने का भी आदि था। सोमवार सुबह लीला किशन ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का अनुमान है कि अधेड़ ने शराब के नशे में जहर खाया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू क्र दी है ,वहीं पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।