Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिसरोद में एमबीए छात्र ने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 

मिसरोद पुलिस के अनुसार औबेदुल्लागंज निवासी २५ वर्षीय अंकित रैकवार इंडस टाउन  कौशल्या अपार्टमेंट में  किराए के मकान में अपने एक दोस्त के साथ रहता था। अंकित  निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार सुबह जब अंकित का दोस्त कॉलेज चला गया था लेकिन अंकित घर पर ही रुक गया। दोस्त जब लौटकर आया तो अंकित ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। 

अनहोनी की आशंका को देखते हुए दोस्त ने अंकित के ममेरे भाई को बुला लिया। दोनों जब अंदर पहुंचे तो उन्हें अंकित फांसी के फन्दे पर लटका मिला।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा गया है कि मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रहा है इसके लिए कोई और दोषी नहीं है। शुरूआती जांच पुलिस को पता चला कि अंकित एमबीए सेकंड सेमिस्टर के पढ़ाई कर रहा था। रिजल्ट में उसके दो सब्जेक्ट रुक गए थे। इसके कारण वह दुखी था। बुधवार और गुरूरवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे अंकित ने अपने माता-पिता का फोन कर रिजल्ट के बारे में बताया था।

छोला मंदिर पुलिस ने रेल पटरी के पास से युवक की लाश बरामद की है। 

 पुलिस ने बताया कि भानपुर में रेल पटरी पर एक लाश पड़ी होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना करने के बाद मर्ग कायम कर लिया। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। जिसकी शिनाख़त नहीं हो पाई है।

पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |