मारुति सुजुकी ने मानेसर संयंत्र की क्षमता एक लाख इकाई बढ़ाई
नई दिल्ली । मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने मानेसर संयंत्र की उत्पादन क्षमता में प्रतिवर्ष एक लाख इकाई विस्तार किया है। कंपनी ने हरियाणा के मानेसर में कार्यरत तीन विनिर्माण संयंत्रों में से मौजूदा प्लांट-ए में एक वाहन असेंबली लाइन जोड़ी है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि नई वाहन असेंबली लाइन में प्रति वर्ष एक लाख इकाई बनाने की क्षमता है। बयान के अनुसार अतिरिक्त असेंबली लाइन के साथ मानेसर की कुल विनिर्माण क्षमता नौ लाख वाहन प्रति वर्ष हो गई है। एमएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले सात-आठ वर्षों में अपनी क्षमता को करीब दोगुना करके 40 लाख वाहन प्रति वर्ष करना है। प्रति वर्ष एक लाख वाहनों की यह क्षमता वृद्धि इस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है।