छेडख़ानी के आरोपी मनचले ने फिर नाबालिग़ से की छेड़छाड़
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा निवासी नाबालिग़ किशोरी को मनचले ने परेशान करने से बाज़ नहीं आ रहा । मनचले के खिलाफ नाबालिग़ किशोरी पहले भी छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुकी है । इसके बाद भी नहीं सुधरा और अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है ।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार शाहपुरा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग़ किशोरी बारहवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। राहुल शर्मा नाम का युवक पिछले कई महीनों से किशोरी को परेशान कर रहा था। किशोरी जब भी कोचिंग जाती थी तो राहुल उसका पीछा करने लगता था। परेशान होकर किशोरी ने मिसरोद थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राहुल के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया था।
प्रकरण के दर्ज होने के बाद कुछ दिन तक तो राहुल शांत रहा लेकिन बाद में उसने फिर से किशोरी का पीछा करने शुरू कर दिया।
शाहपुरा पुलिस ने राहुल के खिलाफ छेडख़ानी का प्रकरण दर्ज कर लिया।