mp03.in संवाददाता भोपाल 

हबीबगंज इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि  निशातपुरा में गत दिनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल मासूम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ईश्वर नगर बस्ती निवासी छोटू अहिवार पुत्र मलखान (19)  मजदूरी करता था। शनिवार सुबह करीब 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक की जांच यह बात पता नहीं चल सकी है कि उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है, य फिर कोई हादसा हुआ है। इसलिए पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया था।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मासूम की मौत

 निशातपुरा पुलिस ने बताया कि 10 वर्षीय शुभ अहिरवार कुछ दिन पहले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

फांसी लगाकर युवक ने दी जान

सूखीसेवनिया पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र पुत्र मूलचंद्र (40) ग्राम पिपालिया जाहिर पीर में रहता था। कल शाम उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी। इसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।