Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

साइबर ठगों ने लोगों को एप डाउनलोड कराकर फंसाना शुरू कर दिया है। शातिर बदमाश पेंशन खाता अपडेट करने, बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने का डर दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं।

साइबर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने पेंशन खाता अपडेट करने, बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने का डर दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं।साइबर ठगों के शिकार छह नंबर स्टाप शिवजी नगर निवासी एनके श्रीवास्तव विंध्याचल भवन में नौकरी करते हैं। एनके श्रीवास्तव के पास एक अनजान नंबर से दो दिन पहले फोन आया और फोन करने वाले ने एनके श्रीवास्तव के पिता का पेंशन खाता अपडेट करने की बात कही। शातिर बदमाश खाते को आनलाइन नेटबैंकिंग से अपडेट करना चाहता था, लेकिन पिता नेटबैंकिंग का उपयोग नहीं करते थे तो शातिर बदमाश ने मेरे मोबाइल पर लिंक भेजकर एक एप डाउनलोड कराया।  एनीडेस्क एप डाउनलोड करते ही मेरे खाते से करीब दो लाख रुपये निकल गए। यह देखकर मैंने शातिर बदमाश के नंबर पर कॉलबैक किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। बाद में मामले की शिकायत साइबर पुलिस में कर दी । स्थानीय थाने में इस पर एफआइआर दर्ज कराई है। 

इसी तरह से बिजली का बिल बंद होने का झांसा देकर अरेरा कालोनी निवासी संदीप शर्मा को आनलाइन बिल जमा करने की बात कहकर  संदीप शर्मा को  लिंक भेजकर एप डाउनलोड कराकर ठगा गया। यह एप एनीडेस्क था।

 एनीडेस्क एप एक डिवाइस शेयरिंग एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने एक मोबाइल फ़ोन का पूरा एक्सेस दूसरे मोबाइल फोन को दे सकते हैं। मतलब अगर आप अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को एक्सेस करना चाहते हैं तो इस एप की मदद से कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से दूसरे मोबाइल का डाटा देखने के साथ-साथ उस मोबाइल फोन को अपने फोन से एक्सेस कर सकते हैं। शातिर ठग इस एप को डाउनलोड कराकर लोगों के खाते में सेंधमारी कर रहे हैं।

साइबर क्राइम एसीपी सुजीत तिवारी का कहना है कि शिकायतों की जांच जारी है।