ल्यूपिन को जेनेरिक दवा के लिए यूएसएफडीए से मिली मंजूरी
नई दिल्ली । दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन को दिन में अत्यधिक नींद आने की समस्या को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक जेनेरिक दवा को अमेरिकी बाजार में बेचने के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। मुंबई स्थित दवा निर्माता की ओर से जारी एक बयान के अनुसार कंपनी इस दावा के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अस्थायी मंजूरी मिल गई है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और सोडियम ऑक्सीबेट्स है। कंपनी का उत्पाद जैज़ फार्मास्यूटिकल्स के ज़ाइवाव ओरल सॉल्यूशन को टक्कर देगा।