प्रदेश की सीमाएं सील, अलर्ट जारी


भोपाल। मध्यप्रदेश के आसपास के राज्यों में एक बार फिर लंपी वायरस का प्रकोप बढऩे लगा है। इसे देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई है। दूसरे राज्यों से बिना अनुमति और जांच के पशु नहीं लिया जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर समेत कई कुछ जिलों में लंपी वायरस के संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जहां से लगभग 50 सैंपल उच्च सुरक्षा पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल जांच के लिए भेजे गए हैं। एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट आएगी। इसे देखते हुए प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, रीवा और छिंदवाड़ा जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं पशु चिकित्सा संचालनालय ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। एमपी में बचाव के लिए पिछले 20 दिनों के अंदर तीन लाख से ज्यादा पशुओं को वैक्सीन लगायी जा चुकी है।