लोकायुक्त ने जाल बिछाकर सीनियर महिला क्लर्क को किया रंगे हाथ गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा है। क्लर्क ने सहायक शिक्षिका से पेंशन संबंधी कागज आगे बढ़वाने के लिए रिश्वत मांगी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां की सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने लोकायुक्त में 14 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी।दर्ज शिकायत में शिक्षिका द्वारा बताया गया था कि शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां की सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का अप्रैल 2024 में रिटायर हो रही है। शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां की सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने अपने पेंशन संबंधी कागजात 2024 में संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा भोपाल की सीनियर क्लर्क रानी शर्मा के पास जमा कराए थे। संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा भोपाल की सीनियर क्लर्क रानी शर्मा ने शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां की सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का से कागजों को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रूपए मांगे थे। जिसके बाद दोनों में 25 हजार में आपसी सहमति बन गई थी। संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा भोपाल की सीनियर क्लर्क रानी शर्मा द्वारा सत्यापन के शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां की सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का से 15 हजार की मांग की गई थी। बाकी का पैसा बाद में देना तय हुआ था।
लोकायुक्त की कार्रवाई में डीएसपी संजय शुक्ला, रजनी तिवारी, उमा कुशवाह,राजेंद्र पावन, संदीप सहित अन्य कार्रवाई में शामिल थे।
इस शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा भोपाल की सीनियर क्लर्क रानी शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।