लोकायुवक्त ने 25 हजार रिश्वत लेते लिपिक को दबोचा
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में लोकायुक्त ने शासकीय शिक्षक से ट्रांसफर के बदले रिश्वत मांगने वाले लिपिक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस डीएसपी अनिल वाजपेयी ने बताया कि विक्रम सिंह पचवारिया, जनशिक्षक शासकीय हाई स्कूल, परवलिया सड़क भोपाल में पदस्थ हैं। पिछले दिनों जनशिक्षक शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शासकीय शिक्षक विक्रम सिंह पचवारिया ने लोकायुक्त को लिखित शिकायती आवेदन दिया था।शिकायत में उल्लेख था कि विश्वराज सिंह बैस डीपीआई में सहायक ग्रेड थ्री लिपिक के पद पर है। वह डीपीआई की विधि शाखा लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर आफिस में पदस्थ है। लंबे समय से ग्रामीण इलाके में ट्रांसफर कराने की धमकी देकर 80 हजार रुपये की मांग कर रहा था।लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की तस्दीक के बाद शुक्रवार की दोपहर को आरोपित को उसी के कार्यालय से रिश्वत की रकम 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मामले में लोकायुक्त ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपित ने रिश्वत की रकम लेने फरियादी को शुक्रवार दोपहर लंच के बाद बुलाया था।पीड़ित शिक्षक ने लोकायुक्त को यह भी बताया कि विगत 10 माह से आरोपित ट्रांसफर कराने का दबाव बनाकर रुपये की मांग कर रहा था। साथ ही उसने कई बार रिश्वत के रुपये नहीं देने के कारण फोन पर अभद्रता भी की थी। जिस पर लोकायुक्त टीम ने लोक शिक्षण संचालनालय के लिपिक को शुक्रवार दोपहर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपित लिपिक ने शासकीय शिक्षक विक्रम सिंह पचवारियासे ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफर कराने का दबाव बनाकर 80 हजार रुपये की मांगे थे।लोकायुक्त पुलिस ने आरोपित लिपिक विश्वराज सिंह बैस का वह पेंट भी जब्त किया है, जिसमें लिपिक विश्वराज सिंह बैस ने रिश्वत की रकम रखी थी। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की राशि भी जब्त कर ली है। लोकायुक्त ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी लिपिक विश्वराज सिंह बैस को गिरफ्तार किया है ।