युवती का रास्ता रोक दी जान से मारने की धमकी,गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ में युवक ने युवती का पीछा कर रास्ता रोका और जान से मारने की धमकी दी । युवती उसके चंगुल से भाग कर थाने पहुंची ।
एसआई सलोनी सिंह चौहान ने बताया कि रातीबड़ निवासी २२ वर्षीय युवती घरों में साफ-सफाई का काम करती है। युवती ने पुलिस को बताया कि करीब चार साल पहले सहेली ने सिकंदराबाद निवासी विनय मीणा का मोबाइल नंबर दिया था। इसके बाद दोनों में बात चीत होने लगी और जल्द ही दोस्ती हो गई। इस दौरान विनय का युवती के घर भी आना-जाना होने लगा। इसी बीच 16 जून 2021 को विनय ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
इसके बाद विनय मीणा उसका शारीरिक शोषण करने लगा। दोनों के संबंधों की जानकारी युवती के परिजनों को लग गई थी। इसलिए करीब एक साल पहले युवती ने विनय से दूरी बना ली और बात करना भी बंद कर दिया। शनिवार को विनय ने उसे नाथू बरखेड़ रोड पर पीछा कर रोका और मोबाइल मांगते हुए युवती का गला पकड़ लिया। इसके बाद युवती उसके चंगुल से भाग कर थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी विनय मीणा के खिलाफ बलात्कार समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी विनय मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।