Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

जहांगीराबाद में एक व्यक्ति ने लोडिंग वाहन चालक को सामान लेकर जाने के लिए बुलाया और बाद में गाड़ी के डैसबोर्ड पर रखा उसका मोबाइल फोन चोरी करके गायब हो गया। 

जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद निवासी ५० वर्षीय सुनील जेवियर लोडिंग वाहन चलाते हैं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया और सामान लोड करवाने के लिए लाल परेड मैदान के पास बुलाया।सुनील जेवियर लोडिंग वाहन लेकर लाल परेड मैदान स्थित शौर्य स्मारक के पास पहुंचे तो वहाँ मिले व्यक्ति ने बोला कि आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया होगा, वह मुझे बता दीजिए। सुनील ने बताया कि मेरे मोबाइल पर कोई ओटीपी नहीं आया तो उस व्यक्ति ने दोबारा से ओटीपी भेजने के लिए प्रोसेस करने लगा। 

इस बीच सुनील पास ही बाथरूम करने चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो डैसबोर्ड पर रखा सुनील के गाड़ी मालिक का मोबाइल फोन, जिस पर डिलीवरी आर्डर लिए जाते थे, वह गायब था। आसपास देखा तो व्यक्ति भी गायब हो चुका था। सुनील ने व्यक्ति के मोबाइल पर फोन लगाया तो व्यक्ति ने फोन रिसीव नहीं किया। घटना के बाद में सुनील ने थाने जाकर मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।