बोतलबंद पानी के कैम्परों की आड़ में शराब तस्करी

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरागढ़ में पुलिस ने बोतलबंद पानी बेचने की आड़ में शराब की तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस की कार्रवाई में नौ पेटी अवैध शराब और पिकअप वाहन किया जब्त।
बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक मुखबिर से पता चला कि लालघाटी तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन में अवैध शराब रखी हुई है। इस आधार पर संतजी की कुटिया के पास स्टापर लगाकर पुलिस ने वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन पुलिस को देखकर स्टापर के पहले सड़क किनारे रुक गया। पिकअप वाहन में से एक युवक कूदकर भाग निकला। पुलिस ने तत्काल वाहन की घेराबंदी कर पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पानी के कैम्परों के बीच शराब की पेटियां रखी मिलीं। कुल नौ पेटी अवैध शराब और तस्करी में उपयोग में लाए जा रहे वाहन को जब्त कर लिया गया।
वहीँ गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सीटीओ कालोनी निवासी 29 वर्षीय ब्रिजेश विश्वकर्मा, कैंप नंबर-12 निवासी 32 वर्षीय संजय सरस्वान एवं सीटीओ कालोनी निवासी 32 वर्षीय हर्ष साहू के रूप में हुई। तीनों से पूछताछ के बाद फरार हुए युवक का नाम ब्रजेश यादव पता चला है। पिकअप वाहन से पानी के कैम्परों (प्लास्टिक की बड़ी बोतल) के बीच छिपाकर ले जाई जा रही नौ पेटी शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस फरार हुए युवक ब्रजेश यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही है।