देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ में देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बिलखिरिया में तेज रफ्तार अज्ञात कार की टक्कर से भी बाइक सवार की मौत हो गई।
रातीबड़ एएसआई केपी मिश्रा ने बताया कि बरखेड़ी कलॉ निवासी २६ वर्षीय नवीन पुत्र लक्ष्मी नारायण प्राइवेट काम करता था। २६ वर्षीय नवीन ने टेंशन में अपने दोस्त सोनू उर्फ सूर्या और शुभम वर्मा से कहा कि आज मुझे टेंशन है, इसलिए शराब पीना है। फिर तीनों ने साक्षी ढाबा के पास शराब पी। इसी दौरान तीनों शुभम की बाइक से जवाहर चौक बिरयानी खाने पहुंचे। रात करीब सवा दो बजे तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक सोनू उर्फ सूर्या चला रहा था। जब तीनों बाइक से फॉरेस्ट वेरियर के पास भदभदा चौकी पहुंचे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद तीनों घायलों का हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि नवीन के दोनों साथियों को उपचार चल रहा है।
वहीं बिलखिरिया में तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छावनी पठार बिलखिरिया निवासी ५० वर्षीय हरभजन पुत्र वीर अहिरवार की मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।