आटो से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा पुलिस ने सवारी आटो में लादकर ले जाई जा रही 65 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में आटो चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक आटो में अवैध रूप से शराब लादकर लालघाटी की तरफ आने वाला है। सूचना के बाद सतर्क हुई पुलिस टीम ने संदेही आटो चालक को रोककर तलाशी ली तो शराब से भरे कार्टून मिले। पुलिस ने उक्त शराब और वारदात में प्रयुक्त आटो को जब्त कर लिया है। आरोपी आटो चालक दीपक रावत निवासी मल्टी बाजपेयी नगर शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। बाजपेयी नगर शाहजहांनाबाद निवासी आरोपी आटो चालक दीपक रावत पहले से आबकारी के एक मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में बाजपेयी नगर शाहजहांनाबाद निवासी आटो चालक दीपक रावत के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।