रिवर्स हो रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके एक मैरिज गार्डन में रिवर्स हो रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।
कोलार टीआई जय कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय रियाज उल्ला मजदूरी करता था। बुधवार सुबह वह काम के सिलसिले में कोलार थाने के सामने स्थित गार्डन में खड़ा हुआ था ।इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को रिवर्स करने लगा। तेजी से पीछे से आए ट्रैक्टर ने रियाज को अपनी चपेट में ले लिया। उसे इलाज के बंसल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई का कहना है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए जाएंगे। उसके बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। घटना के बाद से ही चालक फरार है।