किशोर ने ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
MP03.In संवाददाता भोपाल :
खजूरी सड़क में स्थित रेलवे ट्रेक पर,गांधी नगर के रहने वाले 17 साल के किशोर ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय , तोहीद अखतर,पुत्र जावेद अखतर, निवासी सेक्टर नंबर 11 गांधी नगर भोपाल टॉकीज में स्थित एक पीपे बनाने की दुकान पर काम करता था। उसके पिता जावेद लोडिंग ऑटो चलाते हैं। शुक्रवार को तोहीद घर से दुकान जाने का बोलकर निकला था। इसके बाद वह दुकान नहीं पहुंचा। दोपहर में दुकान के मालिक ने उसके पिता से तोहीद के संबंध में पूछा। उन्होंने कॉल कर घर से तोहीद की जानकारी ली। तोहीद को कॉल किए पर उसने फ़ोन नहीं उठाए, बाद में तोहीद ने अपनी मां का कॉल उठाया और बताया कि अब कभी नहीं लौटेगा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। जब तोहीद नहीं मिला तो थाने में शिकायत की। गांधी नगर पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी थी। शनिवार को खजूरी पुलिस ने तोहीद का शव मिलने की जानकारी गांधी नगर पुलिस को दी। परिजनों ने स्पॉट पर पहुंचकर उसकी लाश की शिनाखत की। पुलिस का अनुमान है कि तोहीद ने खुदकुशी की है। हालांकि उसने यह कदम क्यों उठाया किसी को जानकारी नहीं है। परिजनों ने किसी प्रकार की डांट- फटकार की बात से भी इनकार किया है। मृतक के जीजा सउद ने बताया कि तोहीद परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन राफिया और अल्फीया हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।