किन्नर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
छोला मंदिर में रविवार को किन्नर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी की वजह सामाने नहीं आ सकी है।
छोला पुलिस के अनुसार कैंची छोला मंदिर निवासी 23 वर्षीय किन्नर आलिया पठान अरसान नाम के युवक के साथ रहती थी अरसान को वह अपना पति बताती थी। अरसान रविवार सुबह करीब 4 बजे घर से निकल चाय पीने के लिए गुमटी पर चला गया।सुबह करीब 10 बजे जब वह वापस लौटा तो उसने आलिया को फांसी के फन्दे पर लटका पाया। अरसान ने पुलिस को सुचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी। मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है जिसके कारण खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |