दिन-दहाड़े युवती का अपहरण ,प्रकरण दर्ज

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा इलाके की रतन कॉलोनी से दो दिन पहले एक किशोरी गायब हो गई है। मां ने सभी रिश्तेदारों से पूछताछ के अलावा तलाश भी की लेकिन वह नहीं मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार रतन कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां विमला अहिरवार के साथ रहती है।उसके माता-पिता अलग-अलग हो चुके हैं। किशोरी ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे किशोरी बगैर बताए ही घर से चली गई थी। थोड़ी देर तक जब किशोरी वापस नहीं आई तो मां ने तलाश शुरू कर दी। रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद भी जब पता नहीं चला तो विमला अहिरवार ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।