कार से युवती को अगवा कर, दो दिन तक किया गैंगरेप !
MP03.In संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में एक युवती को देर रात, घर छोड़ने के झाँसा देकर ,दो लोगों ने उसे कार से अगवा कर लिया और दो दिन तक उसके साथ मारपीट, गैंगरेप करते रहे। किसी तरह से युवती आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची और पूरी कहानी पुलिस को बताई।
पुलिस के मुताबिक ,18 वर्षीय युवती माली मार्केट ऐशबाग में रहती है, और केटरिंग का काम करती है। दो दिन पहले वह रात में केटरिंग का काम कर अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे अर्जुल पटेल उर्फ अज्जू और भवानी सिंह मिले। दोनों आरोपी भी केटरिंग का काम करते हैं। आरोपियों ने युवती से कहा कि वह उन्हें अपनी कार से उसे घर छोड़ देंगे। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को अपनी कार से अगवा कर लिया और कोलार में स्थित अपने मकान पर ले गए। जहां आरोपियों ने डरा-धमकाकर उसके साथ दो दिन तक लगातार दुष्कर्म किया।पीड़िता बदमाशों के चंगुल से छत से कूदकर अपने घर पहुंची और पूरी बात अपने परिजनों को बताई। थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी कार भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।