एमपी में खरगे का ऐलान, 500 में गैस सिलेंडर, किसानों का कर्जा करेंगे माफ
सागर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि यदि मप्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा। वहीं हर किसान का पूरा कर्जा माफ करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस की चुनावी तैयारी के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को सतना पहुंचे। सतना में एक रैली को सबोधित करते हुए खरगे ने कई ऐलान किए। खरगे ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी। खरगे ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर मंजूर किए गए बुंदेलखंड पैकेज को लागू नहीं किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। यहां पर एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा। महिलाओं को हर महीना 1500 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली बिल नहीं लिया जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस दौरान ये भी कहा कि अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं। खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अनुसूचित जाति के लिए पूजनीय संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के मंदिर की सागर में आधारशिला रखी, लेकिन दिल्ली में उनकी मूर्ति को ध्वस्त कर दिया गया। खरगे ने इस तरह से बीजेपी पर तंज किया।