चुनावी सभा में शोर होने से नाराज हुए खड़गे
कलवाकुर्थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उस समय गुस्सा आ गया जबकि रविवार को तेलंगाना के कलवाकुर्थी में एक सार्वजनिक बैठक में भाषण के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे तेलंगाना में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं।
यहां बतलाते चलें कि तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी पार्टी के चुनावी वादों को सूचीबद्ध कर रहे थे, तभी जनता ने शोर मचाना शुरु कर दिया। इससे परेशान हो खड़गे शोर करते लोगों पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए। अपना आपा खो चुके खड़गे ने कहा, कि ‘अगर सुनना है तो चुप बैठो और सुनो, नहीं तो यहां से बाहर निकलो। खड़गे की नाराजगी का कारण जनता का शोर रहा, लेकिन इसे लेकर विरोधियों ने तरह-तरह के आरोप गढ़ना शु रु कर दिये। बहरहाल कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार को पहुंचे खड़गे अपने भाषण में जनता को संतुष्ट करते नजर आए।