खाखी और दोस्ती दोनों को आरोपी आरक्षक ने किया शर्मशार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बजरिया में ज्यादती का शिकार हुई महिला टीचर, आरोपी आरक्षक ने दोस्ती कर महिला टीचर का किया शारीरिक शोषण |
बजरिया पुलिस के अनुसार निशातपुरा निवासी ४२ वर्षीय शादीशुदा महिला टीचर साल पहले चुनाव की ड्यूटी के दौरान पुलिस विभाग में आरक्षक नीलेश व्यास के संपर्क में आ गई। नीलेश भी शादीशुदा है तथा उसके भी बच्चे हैं। दोनों के बीच की जान-पहचान जल्द ही दोस्ती में बदल गई। कुछ दिन बाद ही नीलेश महिला टीचर को अपने घर ले जाकर महिला को डरा-धमकाकर ज्यादती की।
इसके बाद नीलेश ने महिला को शादी करने का झांसा दे कर चार साल तक महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब नीलेश ने अपना वादा तोड़ते हुए महिला से दूरी बनाना शुरू कर दी तो महिला ने मामले की शिकायत निशातपुरा थाने में कर दी। चूंकि नीलेश ने पहली बार बजरिया की कॉलोनी में अपने घर पर महिला से शारीरिक संबंध बनाए थे। इसलिए निशातपुरा पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी बजरिया थाने भेज दी। बजरिया पुलिस ने नीलेश व्यास के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।