Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के बाहर स्कूल के ही दो छात्रों ने छात्रा के साथ छेडख़ानी कर दी। इस दौरान छात्रा के चाचा ने रोकने की कोशिश की तो दो छात्रों ने मिलकर चाचा के साथ भी मारपीट कर दी। 

एमपी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी मैदा मिल  स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में कक्षा ग्यारवीं की छात्रा है। स्कूल के ही दो छात्र उसे पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे। छात्रा उनकी हरकतों को नजरंदाज कर रही थी। स्कूल की छुट्टी के समय छात्रा के चाचा उसे लेने के लिए आए थे। इसी दौरान दोनों छात्रों ने फिर से स्कूल के बाहर ही छात्रा के साथ छेडख़ानी करना शुरू कर दिया। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान चाचा भी वहां पर आ गए तो उन्होंने छात्रों को रोकने की कोशिश की। इस पर छात्रों ने छात्रा के चाचा के साथ ही मारपीट कर दी।

  छात्रा चाचा के साथ थाने पहुंची तथा शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेडख़ानी व प्रकरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।