Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

नेरूर नगर में सिंचाई विभाग के कर्मचारी के घर से दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई । अज्ञात बदमाश घर से सोने चांदी के जेवर समेत करीब ढाई लाख रुपए का माल लेकर चंपत हो गए ।

कमला नगर पुलिस के अनुसार नेहरू नगर निवासी 52 वर्षीय प्रदीप बंसोड़ सिंचाई विभाग में नौकरी करते हैं । प्रदीप की पत्नी शिक्षिका हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि छोटी पढ़ाई कर रही है। रोजाना की तरह प्रदीप व उनकी पत्नी अपनी-अपनी नौकरी पर चले गए थे। शाम चार बजे जब पत्नी वापस आईं तो उन्हें अलमारी व लॉकर खुले हुए मिले । लॉकर के भीतर रखे सोने-चांदी के जेवर व नगदी करीब ढाई लाख रुपए का माल गायब था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला है कि पति व पत्नी के दफ्तर जाने के बाद नौकरानियां घर में काम करती है। चाबी रखने की एक नीयत जबह बनाई गई थी जहां से चाबी उठाकर नौकरानिया चाबी उठातीं थीं तथा काम कर चली जाती थी।पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर लिया है |