गुना हादसे के बाद यात्री बसों की जांच शुरू
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में गुना हादसे के बाद यात्री बसों की जांच शुरू हो गई है। आरटीओ संजय तिवारी के नेतृत्व में पूरे शहर में जांच अभियान शुरू हो गया है।
आरटीओ संजय तिवारी ने कहा कि बसो की जांच की जा रही जो फिट नहीं है उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है, हमारी यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी। आरटीओ संजय तिवारी ने बस ऑपरेटर्स को चेतावनी दी कि बस पूरी तरह से फिट होने पर ही सड़कों पर चलाएं । अभी तक 30 बसों पर कारवाई की। बस संचालकों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें कहा जाएगा कि फिट बस को ही सड़क पर उतारे। जो फिट नहीं होगी उन्हें जब्त किया जाएगा।
गुना बस और डंपर की भीषण भिंंड़त में 13 लोंगों की जाने गई और 16 लोग घायल हो गए थे।गुना बस हादसे में मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने सख्ती बरतते हुए गुना के सीएमएचओ और आरटीओं को निलंंबित कर दिया था। इसके साथ ही उन्होने समििति गठित कर जांच के निर्देश दे दिए है साथ ही परिवहन निगम को निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में बसोंं की जांच की जाएं और फिट बस ही मैदान पर उतर सके।