Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 सिंगरौली में  3 अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर साठ  लाख का मादक पदार्थ बरामद किया,तलाशी मै 1,30,000 रूपए नगद एवं 500 ग्राम मादक पदार्थ हिरोइन तथा हिरोइन तौलने वाली छोटी मशीन बरामद ।

सिंगरौली पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर साठ लाख का मादक पदार्थ बरामद किया,अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर सफेद रंग की नई स्कार्पियो  UP64AQ5062  से प्रयागराज  (उ.प्र.) की ओर से भारी मात्रा में स्मैक/ हिरोइन लेकर सूनसान रास्ते से  बीजपुर के रास्ते आ रहे थे । वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर csp महोदय के नेतृत्व में तत्काल गठित टीम ने घेराबंदी कर आरोपीगण की स्कार्पियो को रात 03.00 बजे के लगभग घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया l तलाशी मै 1,30,000 रूपए नगद एवं 500 ग्राम मादक पदार्थ हिरोइन तथा हिरोइन तौलने वाली छोटी मशीन बरामद ।

आरोपी कई सालों से बैढ़न शक्तिनगर, अनपरा आदि स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करते थे lतीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जिन्हे दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर मामले में पूंछताछ की जाएगी। फरार आरोपी काफी शातिर है जिसके खिलाफ उ.प्र. में कई अपराध पंजीबद्ध हैं । तथा पूर्व में भी फरार आरोपी चालक राजवीर से 500 ग्राम स्मैक उत्तरप्रदेश पुलिस ने बरामद की थी।

 गिरफ्तार आरोपी आदित्य रंजन पिता विजय रंजन,  संदीप शर्मा पिता स्व. श्याम मोहन शर्मा  निवासी डाला सोनभद्र (उ.प्र.) एवं दिलीप पाण्डेय पिता राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय  निवासी ग्राम तिखोर मिर्जापुर (उ.प्र.) को दबोच लिया गया l वहीं आरोपियों ने फरार चालक राजवीर पाण्डेय उर्फ चुण्डी उर्फ वाजिद खान उर्फ नबाब खान निवासी प्रयागराज हाल पता बनारस बताया है । 

◆ संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदानः- 
नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस परस्ते , थाना प्रभारी बैढ़न सुधेश तिवारी,निरी.आराधना सिंह परिहार, उनि उदय करिहार, उनि संदीप नामदेव, उनि पुष्पेन्द्र धुर्वे, उनि बालेन्द्र त्यागी,उनि विनोद सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी,प्रआर.जितेन्द्र सेंगर, मुनेन्द्र राणा, अमित जायसवाल,आनन्द नारायण पटेल,राहुल सोमवंशी,राकेश विश्वकर्मा,विजय खरे, आर. अभिमन्यु उपाध्याय,  महेश पटेल, दिलीप धाकड़,दीपक परस्ते,विवेक पटेल,दिवाकर सिंह, शोवाल वर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।