mp03.in संवाददाता भोपाल 

कोलार के गेहूंखेड़ा में गत  एक साल के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल उसके घर में महमान आए हुए थे। उनकी खातिरदारी में मां व्यस्त हो गई। बेटा खेलते हुए पानी की बाल्टी में औंदे मुह डूब गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एसआई रवींद्र चौकले के अनुसार अतीक खान गेहूं खेड़ा कोलार के निवासी हैं। वह घर के पास ही वैल्डिंग का काम करते हैं। दो बेटे तथा एक बेटी है। सबसे छोटा बेटा एक साल का मुदस्सिर है। बीती 18 मई को उनके घर में महमान आए हुए थे। पत्नी उनको चाय नाश्ता देने में व्यस्त हो गई थी। मुदस्सिर हाल ही में चलना सीखा है। मां ने व्यस्तता के चलते बच्चे का ध्यान नहीं दिया, इसी बीच मुदस्सिर खेलते हुआ बाहर आंगन में पहुंच गया। वहां एक पानी से भरी हुई बाल्टी रखी थी। जिसमे आधा ही पानी भरा था, मुदस्सिर पानी में हाथ डालने की कोशिश कर रहा था। तभी वह औंदा ही पानी की बाल्टी में डूब गया। इससे उसकी नाक और मुह के रास्ते फेफड़ो में पानी भर गया। चंद मिनट बाद मां ने उसे देखा तथा आनन फानन में परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बच्चे को दो निजी अस्पतालों में भर्ती रखा गया, हालत में सुधार नहीं होने पर कल कमला नेहरू अस्पताल में रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आज सुबह पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है।