साँस नली में दूध जाने से मासूम बच्ची की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
पिपलानी में मां ने अपने दोनों बच्चों को दूध पिलाने के बाद सुला दिया। लेकिन कुछ समय बाद बेटी को जगाया तो उसकी मौत हो चुकी थी। संभावना जताई जा रही है कि साँस नली में दूध जाने से बच्ची की मौत हुई है।
एसआई मनोज सिंह कछवाह ने बताया कि बी-सेक्टर सोनागिरी निवासी मुकेश सराठे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट पार्सल कंपनी में काम करते हैं। शादी के दस साल बाद तीन माह पहले उन्हें औलाद का सुख मिला। एम्स में मुकेश की पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इनमें एक बेटा तो दूसरी बेटी थी। घर व परिवार में खुशियों को माहौल था।सोमवार को सराठे दंपति दोनों बच्चों का चेकअप कराने के लिए एम्स जाने वाले थे। इससे पहले मुकेश की पत्नी ने दोनों बच्चों को दूध पिलाकर सुला दिया। तैयार होने के बाद जब बच्चों को जगाया गया तो 3 माह की बेटी मायरा नींद से नहीं जागी। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने तीन माह की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। लेकिन सराठे दंपति को इस बात का विश्वास नहीं हुआ और वह उसे लेकर एम्स पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने मायरा को मृत घोषित कर दिया। आशंका जाताई जा रही है कि दूध पीते वक्त बच्ची के साँस नली में दूध चला गया, जिससे मायरा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।