Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

छोला मंदिर , भानपुर में चलते ऑटो से गिरकर घायल युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई।

 पुलिस के अनुसार,३५ वर्षीय , संतोष शाक्य ,छोला में रहता था। वह प्रायवेट काम करता था। कल सुबह भानपुर  में चलते ऑटो से गिर गया था। उसे इलाज के लिए पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।