सड़क हादसे में घायल चालक की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा में गुरुवार शाम लोडिंग ट्राले ने आयशर वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में आयशर चालक की मौत हो गई।
गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि बिलखिरिया निवासी 50 वर्षीय ज्ञानेश्वर पाटिल आयशर वाहन के चालक थे। गुरुवार ज्ञानेश्वर पाटिल आयशर वाहन लेकर हेमा स्कूल से आईटीआई की ओर जाने वाली सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने एक गाड़ी आने पर उन्होंने अचानक ही ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछ से आ रहे एक लोडिंग ट्राले ने टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर लगते ही ज्ञानेश्वर पाटिल की छाती वाहन की स्टेरिंग में जा टकराई। धमक लगने के कारण ज्ञानेश्वर की मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।