इंदौर पुलिस की पाठशाला :स्कूल विद्यार्थियों ने पढ़ा साइबर अपराधों की जानकारी का पाठ
Mp03.in संवाददाता इंदौर :
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से डेहली कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाया साइबर अपराधों की जानकारी का पाठ।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर, पुलिस टीम के साथ Daily college स्कूल के रेसिडेंसी एरिया कैंपस इंदौर में पहुंचकर वहां के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत Daily college स्कूल इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, अपनी 265 वीं कार्यशाला में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के करीब 450 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की केस स्टडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर, किस प्रकार अपराधी हमें अपना शिकार बनाते हैं आदि के बारे में से बताते हुए, साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में प्रैक्टिकल रूप से समझाया।
एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने सभी से स्टूडेंट्स से कहा कि, प्रतिदिन बदलती नई-नई टेक्नोलॉजी से हम रोज परिचित हो रहे है। ये वर्चुअल दुनिया हमें जितनी आकर्षक लगती है उतनी खतरनाक भी है। यहां की हमारी हर गतिविधि पर इन साइबर क्रिमिनल्स की नजर है। और आजकल तो हम अपना लगभग सारा काम ही ऑनलाइन कर रहे हैं पढ़ाई , घर के काम, शॉपिंग आदि ऑनलाइन तरीकों से ही कर रहे है। तथा आप लोग नए नए गेम और तकनीकों का भी उपयोग कर रहे हैं। इसलिए और ज्यादा सतर्क रहना जरूरी है।
अंतः हम पूर्ण सतर्कता और सावधानी के साथ डिजिटल काम, ऑनलाइन गेम तथा सोशल मीडिया का उपयोग करें और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा और इंदौर पुलिस के इस अभियान की जमकर तारीफ की।